जयपुर. संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 नवंबर को भारत के सभी किसानों से देश भर में 'राजभवन मार्च' (Farmers will march to Raj Bhawan) करने और संबंधित राज्यपालों के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का आह्वान किया है. इसी के तहत राजधानी जयपुर में भी 26 नवम्बर को राज्य के किसान संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में राजभवन मार्च करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे.
ये हैं मांगें
- सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत सीटू + 50% न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का कानून बनाने.
- एक व्यापक ऋण माफी योजना के माध्यम से सभी किसानों की सम्पूर्ण "कर्ज मुक्ति".
- बिजली संशोधन विधेयक, 2022 को वापस लो.
- लखीमपुर-खीरी में किसानों व पत्रकारों के नरसंहार के आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी एवं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई.
- प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की फसल बर्बाद होने पर शीघ्र क्षतिपूर्ति के लिए "व्यापक एवं प्रभावी फसल बीमा योजना".
- सभी मध्यम, छोटे और सीमांत किसानों और कृषि श्रमिकों को प्रति माह 5,000/रुपये की "किसान पेंशन".
- किसान आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मामलों को वापस लेने.
- किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए सभी किसानों के परिवारों को "मुआवजे का भुगतान" शामिल हैं.
पढ़ें.ट्रैक्टर मार्च निकाल बोले राकेश टिकैत, किसानों को 2 हजार रुपये देकर 6 महीने तक गाना गाती है सरकार
राज्य की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
किसानों की प्रदेश सरकार से राज्य के स्तर मांग है. राज्य स्तरीय मांगों पर मुख्यमंत्री या अन्य किसी जिम्मेदार को ज्ञापन दिया जायेगा. राज्य के किसानों की अन्य प्रमुख मांगों जैसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (msp) पर बाजरा, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन आदि फसलों की खरीद तुरंत शुरू की जाए. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सही क्रॉप कटिंग करवाई जाए, क्रॉप कटिंग के बाद बरसात से फसलों को हुए नुकसान के लिए दोबारा रिपोर्ट करवाकर मुआवजा और कृषि बीमा का बीमा क्लेम दिया जाए. इसके साथ ही किसान का बकाया कृषि बीमा क्लेम तुरंत दिए जाने, राज्य के किसानों को डीएपी, बीज और यूरिया की आपूर्ति बिना बाधा के तुरंत की जाए. बिजली के डिमांड जमा कृषि कुओं को तुरंत बिजली कनेक्शन दिए जाने के साथ किसानों को अच्छी बिजली दी जाए. नहरों और बांधों से किसानों को खेती के लिए आवश्यक पर्याप्त पानी दिया जाए. राजस्थान में किसानों पर किसान आंदोलनों में बने सभी मुकदमे वापिस लिए जाएं.