दूदू (जयपुर).शहर के दूदू में चना खरीद की मांग को लेकर किसानों ने निकाली रैली. जिसके बाद महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में किसानों ने दूदू किसान कृषि उपज मंडी से एसडीएम कार्यालय तक ट्रैक्टरों पर काली झंडी बांधकर सरकार के प्रति रोष जताया. चने की 25 फीसदी बची हुई फसल की खरीद को लेकर राष्ट्रपति के नाम दूदू एसडीएम राजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में बताया गया कि किसानों ने नई नीति के अंतर्गत एक राष्ट्र एक बाजार के अध्यादेश को वापस करने को लेकर ज्ञापन में सौपा गया है. साथ ही समर्थन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अधिनियम की मार्गदर्शिका से 25 फीसदी खरीद की सीमा को हटाकर दाने-दाने की खरीद पर, ग्राम पंचायत स्तर पर सालभर चालू करने के लिए भी ज्ञापन में शामिल है.