चाकसू (जयपुर). प्रदेश कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को कृषि के काले कानूनों के खिलाफ राजभवन का घेराव किया गया. इस दौरान सरकार के ही एक विधायक के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी का नजारा देखने को मिला. जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर आयोजित किसान बचाओ, देश बचाओ कार्यक्रम के दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ किसानों की ओर से नारेबाजी की गई.
चाकसू क्षेत्र के किसानों ने विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ बैनर लहराकर और नारेबाजी कर विरोध जताया. रैली और कार्यक्रम में आए किसानों ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि विधायक सोलंकी की ओर से 57 गांवों के दुग्ध संकलनकर्ता किसानों की रोजी-रोटी छीनने का काम किया गया है. विधायक की ओर से सत्ता का दुरुपयोग कर चाकसू विधानसभा क्षेत्र की 57 दूध डेयरियों को निरस्त कर दिया है. इससे इन परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें-राजभवन का घेराव कार्यक्रम: किसानों के बीच बैठे मंत्री शांति धारीवाल, कहा- कुर्सी का मोह नहीं छूटता