दूदू (जयपुर).जिले के दूदू में चना खरीद के लक्ष्य को बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों के धरने का शुक्रवार को छठा दिन है. वहीं, किसानों के काफिले को राजधानी की सीमा की ओर आगे बढ़ने से रोकने के विरोध में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के उपवास का तीसरा दिन है. लगातार सरकार के प्रति किसानों का रोष बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को मेडिकल टीम की ओर से रामपालजाट के स्वास्थ्य की जांच की गई तो उनके शरीर में कमजोरी और बीपी हाई होना बताया गया.
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने महलां सभा स्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार विदेशों से दलहन और चना का आयात तो बहुतायत में कर रही है. लेकिन देश के किसानों का चना नहीं खरीद कर उन्हें कोरोना काल में भटकने को छोड़ रही है.
पढ़ें-CBSE के बाद अब RBSE का सिलेबस भी होगा कम, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दिए संकेत
पिछले 11 वर्षों में सरकार ने 1,55,000 करोड़ रुपये से 446.1 लाख टन दालों को विदेशों से मंगाने के लिए खर्च किये है. इसी प्रकार इन्हीं 11 वर्षों में विदेशों से 28.7 लाख टन चना भी मंगाया गया है. इससे देश में चने सहित अन्य दलहनों का भाव निचे गिर गया. फिर सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद बंद कर किसानों को घाटे की ओर धकेल रही है.
सरकार के आंकलन के अनुसार देश में दालों का उपभोग लगभग 23 मिलियन टन है. वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 में तो दलहनों का उत्पादन 23 मिलियन टन से अधिक हुआ, तब भी सरकार ने तीन वर्षों में दालों के आयात की अनुमति प्रदान की है. चने की दाल के विकल्प के रूप में विदेशों से पीली दाल का तीन वर्षों 2016-17, 2017-18, 2018-19 में 69 लाख टन का आयात किया है.