राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू कृषि मंडी गेट पर ताला लगा किसानों ने किया प्रदर्शन, समय पर बोली शुरू नहीं होने से आक्रोशित - जयपुर न्यूज

जयपुर की चाकसू कृषि उपज मंडी में किसानों ने शनिवार देर शाम मंडी के मुख्य गेट पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप था कि व्यापारी समय पर जिंसों की नीलामी प्रक्रिया शुरू नहीं करते हैं. जिससे देर रात होने पर उनको औने-पौने दामों में अपना माल बेचना पड़ता है. वहीं व्यापारियों ने किसानों को उचित दाम मिलने का आश्वासन दिलाया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Oct 20, 2019, 10:49 AM IST

चाकसू (जयपुर).जिले की चाकसू कृषि उपज मंडी में समय पर जिंसों की नीलामी बोली प्रक्रिया नहीं होने से गुस्साए किसानों ने शनिवार देर शाम मंडी के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस ने किसानों से समझाइश कर गेट खुलवाया और उन्हें शांत करवाया.

चाकसू में किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़कर किया प्रदर्शन

किसानों का आरोप था कि मंडी व्यापारी मनमर्जी करते हैं और देर शाम तक बोली शुरू नहीं करने के कारण उनको औने-पौने दामों में अपना माल बेचना पड़ता है. कई किसान ऐसे भी रह जाते हैं, जिनके माल की नीलामी नहीं हो पाती है. जिससे वे दिनभर इंतजार करने के बाद भी देर शाम को निराश होकर घर लौटते हैं.

यह भी पढ़ें : मानसून की हो चुकी है विदाई, फिर भी बरस रहे हैं बदरा, ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले

किसानों का कहना है कि बोली शुरू करने का समय सुबह 11 बजे से है लेकिन, व्यापारी दोपहर 2 बजे बाद बोली शुरू करते हैं. माल अधिक आने के कारण देर शाम तक भी सभी किसानों की जिंसों की नीलामी नहीं हो पाती है. कई बार जल्दबाजी में माल बेचने पर किसानों को उचित दाम नहीं मिल पाते हैं.

यह भी पढ़ें : अंधविश्वास मासूम के लिए बन गया आफत; 5 माह के विशाल को गर्म चिमटे से दागा, हालत गंभीर

वहीं मंडी व्यापारियों और मंडी प्रशासन का कहना है कि शनिवार को लालसोट मंडी बन्द रहने के कारण चाकसू मंडी में करीब दस हजार बोरी मूंगफली की आई. जिससे एकाएक काम बढ़ गया. कुछ जिंसों की नीलामी शुक्रवार को बाकी रह गई थी. जिस कारण शनिवार देर रात तक भी सभी किसानों की जिंसों की नीलामी नहीं हो सकी थी. माल की अधिक आवक होने से व्यवस्था प्रभावित हुई है. मंडी प्रशासन व व्यापारियों ने सोमवार से व्यवस्था में सुधार करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details