राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में हुई हल्की बारिश, नुकसान का अंदेशा देख किसानों ने तेज की फसल कटाई - किसानों ने तेज की फसल कटाई

चाकसू के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश के बाद किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित नजर आए. नुकसान की संभावना को देखते हुए किसानों ने फसल कटाई का कार्य तेज कर दिया है.

Chaksu news,  Farmers harvest fast
नुकसान का अंदेशा देख किसानों ने तेज की फसल कटाई

By

Published : Mar 13, 2021, 12:36 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज सुबह हुई हल्की बारिश के बाद किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित नजर आए. फसलों में नुकसान की संभावना को देखते हुए किसानों ने फसल कटाई का कार्य तेज कर दिया है. बता दें कि आज सबेरे 4 करीब क्षेत्र में हल्की बरसात शुरू हो गई, जो करीब 15 मिनट तक जारी रही. इससे मौसम ठंडा हो गया. वहीं अचानक मौसम बदलने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

किसानों ने बताया कि इन दिनों खेतों में सरसों, गेहूं, चना आदि फसलें पक चुकी, जिनकी कटाई का कार्य किया जा रहा है. अब तक कई किसानों के खेतों में फसलें कटकर रखी हुई है तथा कई किसानों की फसले खेतों में खड़ी है. ऐसे में बारिश से किसानों के चेहरों पर उदासी छा गई है.

यह भी पढ़ें-कोटा में ओलावृष्टि से फसल नुकसान, आकलन के लिए स्पीकर बिरला ने कलेक्टर को दिए निर्देश

गनीमत रही कि बरसात के साथ ओले नहीं पड़े, नहीं तो पूरी फसल बर्बाद हो सकती थी. किसानों की माने तो बारिश और तेज हवा से गेहूं की फसल खेत में गिर गई. सरसों की फसल को किसानों ने सूखाने के लिए खेतों में रखा था, जो भीग गई. फसल भीगने से दाना खराब होने की सम्भावना रहती है. ऐसे में बदलते मौसम को देखते हुए खेती फसल कटाई कार्य के लिए मजदूर मिलना भी बड़ा मुश्किल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details