चाकसू (जयपुर). चाकसू मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज सुबह हुई हल्की बारिश के बाद किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित नजर आए. फसलों में नुकसान की संभावना को देखते हुए किसानों ने फसल कटाई का कार्य तेज कर दिया है. बता दें कि आज सबेरे 4 करीब क्षेत्र में हल्की बरसात शुरू हो गई, जो करीब 15 मिनट तक जारी रही. इससे मौसम ठंडा हो गया. वहीं अचानक मौसम बदलने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
किसानों ने बताया कि इन दिनों खेतों में सरसों, गेहूं, चना आदि फसलें पक चुकी, जिनकी कटाई का कार्य किया जा रहा है. अब तक कई किसानों के खेतों में फसलें कटकर रखी हुई है तथा कई किसानों की फसले खेतों में खड़ी है. ऐसे में बारिश से किसानों के चेहरों पर उदासी छा गई है.