जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर किसान आंदोलन की आग सुलगने लगी है. लम्बे समय से मांगे पूरी नहीं होने (Farmers Protest against Gehlot government) पर अब प्रदेश के किसान आंदोलन की राह पर हैं. इसी क्रम में भारतीय किसान संघ की ओर से प्रदेशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया गया है. मंगलवार को हुई बैठक में तय हुआ कि संगठन की ओर से 11 जनवरी को प्रदेशभर में तहसील मुख्यालयों पर सांकेतिक प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे. इसके बाद 17 जनवरी को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक धरना देकर जिला कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
जयपुर मुख्यालय पर महापड़ाव : भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर ने बताया कि (Farmers Called for statewide Protest) संगठन की ओर से प्रस्तावित आंदोलन में किसानों को विभिन्न मांगे हैं, जिनपर प्रदेश की गहलोत सरकार ध्यान नहीं दे रही है. किसान संघ की बैठक में किसानों को सिंचाई के लिए नहर का पानी, कृषि आदानों से जीएसटी खत्म करने के लिए जीएसटी काउंसलिंग में प्रस्ताव देने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान नहीं होने पर प्रदेश भर के किसानों की ओर से जयपुर मुख्यालय पर महापड़ाव करने की रणनीति पर विचार किया जाएगा.