राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन समाधि सत्याग्रह: जेडीए उपायुक्त ने 1 घंटे तक की किसानों से बातचीत, नहीं निकला नतीजा

जमीन समाधि सत्याग्रह कर रहे किसानों से JDA उपायुक्त ने एक घंटे तक बातचीत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. वहीं किसानों ने जेडीए पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से बातचीत करने के लिए इनकार कर दिया है. किसानों ने कहा कि सिर्फ सरकार के प्रतिनिधिमंडल से ही बातचीत की जाएगी.

Satyagraha of farmers, जयपुर न्यूज
बेनतीजा रही बातचीत

By

Published : Feb 29, 2020, 7:52 PM IST

जयपुर. जिले के हरमाड़ा में प्रस्तावित नींदड़ आवासीय योजना के तहत भूमि अवाप्ति के विरोध में किसान फिर से जमीन समाधि सत्याग्रह कर आंदोलन कर रहे हैं. शनिवार को 10 किसानों जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं.

बेनतीजा रही बातचीत

शनिवार दोपहर को जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन दोबारा शुरू होने के बाद जेडीए के उपायुक्त मनीष फौजदार मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की. समझाइश के प्रयास किये गए. तकरीबन 1 घंटे तक चली बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकल पाया. वहीं किसानों ने जेडीए के अधिकारियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था.

किसानों ने सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करने की बात कही थी. लेकिन सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत नहीं हुई. गौरतलब है कि किसान 50 दिन पहले भी जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन कर चुके हैं. उस दरमियान मुख्य सचेतक महेश जोशी के आश्वासन के बाद किसानों ने जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन स्थगित कर दिया था. हालांकि किसान लगातार धरने पर बैठे रहे.

पढ़ें-नींदड़ के किसानों ने फिर शुरू किया जमीन समाधि सत्याग्रह, JDA से आजादी के नारे लगाए

50 दिन तक लगातार धरना देने के बाद भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसलिए शनिवार को फिर से 10 किसान जमीन समाधि सत्याग्रह कर रहे हैं. इस बार निर्णायक फैसला होने के बाद ही इस आंदोलन को समाप्त करेंगे. किसानों ने JDA के अधिकारियों से बातचीत करने के लिए इंकार कर दिया है. किसानों ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधिमंडल से ही सिर्फ बातचीत की जाएगी. जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details