राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईआरसीपी को लेकर किसान नेता रामनिवास मीणा ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात - Ram Niwas Meena met om Birla

किसान नेता रामनिवास मीणा ने रविवार को नई दिल्ली में लोक सभा अध्यक्ष (Farmer leader Ram Niwas Meena met om Birla ) ओम बिरला से मुलाकात कर उन्हे चंबल के पानी से भरा कलश भेंट किया. इस दौरान मीणा ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने की मांग की.

किसान नेता रामनिवास मीणा ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात
किसान नेता रामनिवास मीणा ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात

By

Published : Jul 24, 2022, 10:04 PM IST

जयपुर.किसान नेता रामनिवास मीणा ने रविवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चंबल के पानी से भरा कलश भेंट किया. इस दौरान उन्होंने ओम बिरला से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन (Farmer leader Ram Niwas Meena met om Birla) सौंपा.

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत ने बताया कि ज्ञापन में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति को ईआरसीपी के प्रति 13 जिलों में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान को मिल रहे जन समर्थन की जानकारी दी गई. प्रदेशाध्यक्ष मीणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बताया कि जन जागरूकता अभियान की शुरुआत मण्डरायल स्थित चंबल नदी जाकर महाआरती के बाद की गई थी. महाआरती के बाद चम्बल नदी से लिए गए पवित्र जल से भरे रजत कलश को ओम बिरला को भेंट किया (Ram Niwas Meena on Chambal water kalash ) गया है. इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के संरक्षक रिटायर्ड आईएएस पीडी मीणा और किसान नेता रविन्द्र कुमार मीणा ने भी लोकसभा अध्यक्ष को उत्तरी-पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की पेयजल समस्या से अवगत कराया. साथ ही ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने की मांग रखी.

पढ़ें.ERCP: सवा सौ किलोमीटर पैदल मार्च कर राजेश्वरी पहुंची जयपुर, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details