जयपुर.राजधानी के बस्सी इलाके में रविवार को खेत में कार्य करते समय एक युवक विद्युत पोल में आए करंट की चपेट में आने से झुलस गया. युवक के परिजन आनन-फानन में उसको बस्सी सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, खेत में करंट आने से जान गंवाने वाले 24 साल केरोशनलाल गुर्जर की अकाल मौत के बाद घर और गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. जानकारी के अनुसार मृतक के माता-पिता तीन धाम यात्रा पर गए हुए हैं. वहीं मृतक के दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं. परिजनों ने बस्सी सीएचसी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार कर दिया.