जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से बनाई गई जयपुर चौपाटी ना केवल आमजन बल्कि सेलिब्रिटीज को भी रास आने लगी है. शनिवार को मानसरोवर स्थित चौपाटी पर मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान ने विजिट की और स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया (Farah enjoys street food in Jaipur). उन्होंने कहा कि देशभर में किसी सरकारी संस्था की ओर से इस तरह का नवाचार नहीं देखने को मिला.
5 नवंबर 2021 को राजधानी के मानसरोवर और प्रताप नगर में राजस्थान आवासन मंडल की ओर से जयपुर चौपाटी की शुरुआत की गई थी. यहां एक ही स्थान पर जयपुर का फेमस स्ट्रीट फूड (Famous street food of Jaipur) मिल जाता है. आवासन मंडल के इस नवाचार का लुत्फ उठाने के लिए शनिवार को फिल्म निर्देशक फराह खान मानसरोवर जयपुर चौपाटी पहुंची. फराह खान ने चौपाटी से ही आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को फोन करके ना केवल इस नवाचार के लिए बधाई दी, बल्कि गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड को भी सराहा. उन्होंने कहा कि यदि इसी तरीके के प्रयोग अन्य राज्यों की सरकारें भी करें तो बड़ी फूड चेन कंपनी भी देखती रह जाएंगी. आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आमजन को उनके आसपास के क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड और मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए जयपुर के प्रताप नगर और मानसरोवर में चौपाटी जैसा नवाचार किया गया है. पिछले माह मानसरोवर और प्रताप नगर जयपुर चौपाटी ने एक साल भी पूरा किया. यहां नम्बर ऑफ फुट-फॉल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने अन्तरराष्ट्रीय कीर्तिमान के रूप में भी मान्यता दी थी.