राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फराह खान पहुंची जयपुर चौपाटी, स्ट्रीट फूड की जमकर की तारीफ - फराह खान मानसरोवर जयपुर चौपाटी पहुंची

मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान को जयपुर चौपाटी की चाट बेहद पसंद आई (Farah enjoys street food in Jaipur), उन्होंने इसके लिए आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा को फोन करके बधाई भी दी.

Farah Khan at Jaipur Chowpatty
फराह खान ने जयपुर चौपाटी पर उठाया स्ट्रीट फूड का लुत्फ

By

Published : Jan 7, 2023, 5:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से बनाई गई जयपुर चौपाटी ना केवल आमजन बल्कि सेलिब्रिटीज को भी रास आने लगी है. शनिवार को मानसरोवर स्थित चौपाटी पर मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान ने विजिट की और स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया (Farah enjoys street food in Jaipur). उन्होंने कहा कि देशभर में किसी सरकारी संस्था की ओर से इस तरह का नवाचार नहीं देखने को मिला.

5 नवंबर 2021 को राजधानी के मानसरोवर और प्रताप नगर में राजस्थान आवासन मंडल की ओर से जयपुर चौपाटी की शुरुआत की गई थी. यहां एक ही स्थान पर जयपुर का फेमस स्ट्रीट फूड (Famous street food of Jaipur) मिल जाता है. आवासन मंडल के इस नवाचार का लुत्फ उठाने के लिए शनिवार को फिल्म निर्देशक फराह खान मानसरोवर जयपुर चौपाटी पहुंची. फराह खान ने चौपाटी से ही आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को फोन करके ना केवल इस नवाचार के लिए बधाई दी, बल्कि गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड को भी सराहा. उन्होंने कहा कि यदि इसी तरीके के प्रयोग अन्य राज्यों की सरकारें भी करें तो बड़ी फूड चेन कंपनी भी देखती रह जाएंगी. आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आमजन को उनके आसपास के क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड और मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए जयपुर के प्रताप नगर और मानसरोवर में चौपाटी जैसा नवाचार किया गया है. पिछले माह मानसरोवर और प्रताप नगर जयपुर चौपाटी ने एक साल भी पूरा किया. यहां नम्बर ऑफ फुट-फॉल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने अन्तरराष्ट्रीय कीर्तिमान के रूप में भी मान्यता दी थी.

पढ़ें-फराह खान से पंगा लेना चंकी पांडे को पड़ा भारी, कोरियोग्राफर बोलीं- अपनी बेटी को संभाल पहले

आपको बता दें कि बीते सालों में बुधवार नीलामी उत्सव, ई-बिड सबमिशन और ई-ऑक्शन के जरिये 16 हजार से अधिक अधिशेष सम्पत्तियों के निस्तारण, कोचिंग हब, विधायक आवास, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, एआईएस-एसएस रेजीडेंसी, जयपुर चौपाटी जैसी परियोजनाओं के चलते राजस्थान आवासन मण्डल ने नई पहचान कायम कर स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड- 2022 भी हासिल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details