कोटपूतली (जयपुर).राजकीय बीडीएम अस्पताल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दूषित भोजन के शिकार एक के बाद एक 13 मरीज अस्पताल पहुंचे . इन मरीजों में 6 बच्चे, 3 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल थे. ये मरीज एक ही परीवार के है जो कि बानसूर के इसरा के बास के रहने वाले हैं. वहीं डॉक्टरों ने फौरन इनका इलाज इमरजेंसी में भर्ती कर शुरू किया.
मरीजों के परिजनों के मुताबिक रात को इन लोगों ने खाने में गेहूं-बाजरे की रोटी, गोभी की सब्जी खाई थी और दूध पिया था. हो सकता है कि खाने में कोई जहरीला जानवर पड़ गया हो. हालांकि, परिजनों का यह भी कहना है कि खाना पकाने के बर्तनों को संभाला गया तो ऐसा कुछ नहीं मिला. वहीं मरीजों की हालत खतरे से बाहर है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इन्हें छुट्टी भी दे दी जाएग.