जयपुर. दक्षिण भारत में मुरुगन नाम से पूजे जाने वाले कार्तिकेय को देवताओं का सेनापति भी कहा जाता है. भारत के साथ ही मुरुगन की श्रीलंका, सिंगापुर आदि में भी आराधना होती है. कहते हैं इस दिन जो भी संतान प्राप्ति की इच्छा से व्रत करता है उसकी मनोकामना शीघ्र पूरी होती है और औलाद को किसी संकट से जूझना भी नहीं पड़ता है. शारीरिक कष्ट भी दूर होता है.
स्कंद षष्ठी व्रत पर का शुभ योग
आज फाल्गुनी स्कंद षष्ठी खास है. षष्ठी व्रत चार शुभ योगों में है. आज के दिन ब्रह्म योग, इंद्र योग, रवि योग और त्रिपुष्कर योग बताया जा रहा है. इसमें से सबसे पहले रवि योग प्रातः 06 बजकर 51 मिनट से 26 फरवरी को प्रातः 03.59 मिनट तक है. वहीं ब्रह्म योग सुबह से लेकर आज सायं 5 बजकर 18 मिनट तक है. उसके बाद से इंद्र योग आरंभ हो जाएगा है. त्रिपुष्कर योग की बात करें तो ये 26 फरवरी की सुबह 03.59 मिनट से सुबह 06.50 मिनट तक ही रहेगा.