राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उल्लू से ठीक होगा कोरोना! गलत अफवाह फैलाने वाले बुजुर्ग को पुलिस ने फटकारा - बस्सी

राजधानी जयपुर का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें एक उल्लू को कोरोना का इलाज बताया जा रहा था. इस वीडियो को वायरल करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति बुजुर्ग है. जिसके माफी मांगने पर पुलिस ने उसे वापस छोड़ दिया.

उल्लू से कोरोना का इलाज, जयपुर की खबर, treatment of corona virus, jaipur latest video, जयपुर का वीडियो
झूठी अफवाह फैलाने वाला बुजुर्ग

By

Published : Apr 4, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 8:16 PM IST

बस्सी (जयपुर). एक तरफ पूरा विश्व भर कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान में लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे. राजधानी जयपुर स्थित बस्सी थाना इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एक वीडियो वायरल करते हुए अफवाह फैलाई थी कि उल्लू पर हाथ फेरने से कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी का इलाज संभव है.

वहीं इस बुजुर्ग ने इस उपचार का पहले ही परीक्षण करना भी बताया.

ये है पूरी कहानी

बुजुर्ग ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. उसमें बताया जा रहा है कि पहले उल्लू के ऊपर हाथ हाथ रखो, फिर कोरोना पीड़ित व्यक्ति के ऊपर हाथ रखो. ऐसा करने से कोरोना पीड़ित व्यक्ति ठीक हो जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैला और पुलिस की नजरों में आया.

यह भी पढ़ें-PM मोदी की मां से ली प्रेरणा, 101 साल की 'दादी' ने कोरोना की जंग में दान की जमा पूंजी

पुलिस ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अर्जुन गुर्जर निवासी बैनाड़ा थाना बस्सी को हिरासत में लेकर पूछताछ की बुजुर्ग ने पूछताछ के दौरान गलती मानी और यह वीडियो किसी बच्चे द्वारा बनाकर वायरल करना बताया. साथ ही क्षमा मांगते हुए कहा कि आगे से ऐसे भ्रामक वीडियो नहीं बनाएंगे.

Last Updated : Apr 5, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details