बस्सी (जयुपर). देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है. दिनोंदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जयपुर के एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो कोरोना का इलाज उल्लू से बता रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि जिस बीमारी का इलाज दुनिया भर के काबिल डॉक्टर भी नहीं ढूंढ पाए, उसका इलाज इस बाबा ने कैसे ढूंढ लिया?
उल्लू से इलाज बताने वाले का सच कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. एक तरफ दिन-रात कोरोना वॉरियर्स कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. दुनिया के बेहतरीन डॉक्टर कोरोना का इलाज ढ़ंढने में लगे हैं. प्रयास जारी है और इसका वैक्सीन आने में समय है पर वाट्सअप यूनिवर्सिटी वाले कोरोना का रोज एक नया इलाज बताकर अफवाह फैला रहे हैं. इसी तरह का जयपुर के एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें ये बुजुर्ग बाबा कोरोना का इलाज बता रहे हैं.
उल्लू से इलाज बताकर बनाया सबको उल्लू
वीडियो में डॉक्टर बने बाबा अपना ज्ञान मजे से उड़ेल रहे हैं. बाबा कहते दिख रहे हैं कि कोरोना की बीमारी छूत की बीमारी है. ये किसी दवाई से नहीं जाएगी. बाबा ने इलाज भी अपने जैसा ही अनोखा बताया है. इनका कहना है कि उल्लू पर हाथ फिराकर, वही हाथ कोरोना के मरीज पर फिराने से बीमारी भाग जाएगी. वहीं ये बाबा वीडियो में दावा भी करते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने ये पहले ही आजमाया हुआ है.
बाद में बाबा ने मांगी माफी पुलिस ने की कार्रवाई तो 'बाबा बोला बकवास कर रहा था'
बाबा का यह झूठा इलाज बताने वाला वीडियो भी खूब वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने अर्जुन गुर्जर निवासी बैनाड़ा को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद बाबा ने माना कि वीडियो में बताया गया इलाज झूठ है. वो तो ऐसे ही बकवास कर रहे थे और एक बच्चे ने उनका वीडियो बना लिया. वहीं अपनी गलती का एहसास होने के बाद उन्होंने दूसरा वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने माफी मांगी और वादा किया कि ऐसे भ्रामक वीडियो कभी नहीं बनाएंगे.