राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के फेक ट्विटर अकाउंट से वायरल हुई फर्जी जानकारी, अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी - बीडी कल्ला के फेक ट्विटर अकाउंट

राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के फेक ट्विटर अकाउंट से 10वीं का रिजल्ट जारी होने का मामला सामने आया है. वहीं, फेक ट्विटर अकाउंट से जारी लिंक तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात (10th result went viral with fake twitter) कही है.

Fake Twitter account of Minister Dr BD Kalla
Fake Twitter account of Minister Dr BD Kalla

By

Published : May 27, 2023, 7:09 PM IST

Updated : May 27, 2023, 7:47 PM IST

जयपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब 10वीं कक्षा के रिजल्ट का छात्र इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर 10वीं का रिजल्ट जारी होने का एक मैसेज वायरल हुआ. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के ट्विटर अकाउंट से जारी हुए मैसेज की वजह से लोगों ने ट्विटर पर दिए गए लिंक को क्लिक करना शुरू कर दिया. हालांकि, मंत्री बीडी कल्ला का ये अकाउंट असली नहीं, बल्कि फेक है. लेकिन जब तक सही और गलत की जानकारी लग पाती, इस फेक अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़कर 470 जा पहुंचे और कई लोगों ने रिजल्ट नहीं मिलने और जानकारी सही करने जैसे रिट्वीट भी किए. ये सारी गफलत अकाउंट से ब्लू टिक हटने की वजह से बनी.

फेक ट्विटर अकाउंट से वायरल हुई फर्जी जानकारी

ट्विटर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के दो अकाउंट चल रहे हैं. इनमें से एक ओरिजिनल जबकि एक फेक अकाउंट है. बीडी कल्ला के ओरिजिनल अकाउंट में उनके नाम की स्पेलिंग Dr. Bulaki Das Kalla है. जबकि फेक अकाउंट में नाम की स्पेलिंग Dr. Bullaki Das Kalla है. नाम में सिर्फ एक L का अंतर होने के चलते लोग इस फेक अकाउंट को पहचान नहीं सके. वहीं, अकाउंट में बाकी तस्वीरें एक समान थी. यहां तक की फोल्लोविंग भी एक समान थे. ओरिजिनल अकाउंट में डॉ. बीडी कल्ला के फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख 26 हजार है. जबकि फेक अकाउंट में यह संख्या 470 है. इस फेक अकाउंट से किए गए फर्जी ट्वीट ने लोगों को असमंजस की स्थिति में भी डाल दिया. कुछ लोगों ने अकाउंट पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर 10वीं का रिजल्ट खंगालने की कोशिश की. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. इस पर उन लोगों ने जानकारी सही करने जैसे रिट्वीट भी किए.

इसे भी पढ़ें - 12वीं के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.96 फीसदी रहा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी

उधर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने इसे शरारती तत्वों की ओर से फैलाई गई अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से या फिर शिक्षा मंत्री के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जारी मैसेज और सूचनाओं को ही सच माना जाए. वहीं, डॉ. बीडी कल्ला ने उक्त मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

Last Updated : May 27, 2023, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details