जयपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब 10वीं कक्षा के रिजल्ट का छात्र इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर 10वीं का रिजल्ट जारी होने का एक मैसेज वायरल हुआ. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के ट्विटर अकाउंट से जारी हुए मैसेज की वजह से लोगों ने ट्विटर पर दिए गए लिंक को क्लिक करना शुरू कर दिया. हालांकि, मंत्री बीडी कल्ला का ये अकाउंट असली नहीं, बल्कि फेक है. लेकिन जब तक सही और गलत की जानकारी लग पाती, इस फेक अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़कर 470 जा पहुंचे और कई लोगों ने रिजल्ट नहीं मिलने और जानकारी सही करने जैसे रिट्वीट भी किए. ये सारी गफलत अकाउंट से ब्लू टिक हटने की वजह से बनी.
ट्विटर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के दो अकाउंट चल रहे हैं. इनमें से एक ओरिजिनल जबकि एक फेक अकाउंट है. बीडी कल्ला के ओरिजिनल अकाउंट में उनके नाम की स्पेलिंग Dr. Bulaki Das Kalla है. जबकि फेक अकाउंट में नाम की स्पेलिंग Dr. Bullaki Das Kalla है. नाम में सिर्फ एक L का अंतर होने के चलते लोग इस फेक अकाउंट को पहचान नहीं सके. वहीं, अकाउंट में बाकी तस्वीरें एक समान थी. यहां तक की फोल्लोविंग भी एक समान थे. ओरिजिनल अकाउंट में डॉ. बीडी कल्ला के फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख 26 हजार है. जबकि फेक अकाउंट में यह संख्या 470 है. इस फेक अकाउंट से किए गए फर्जी ट्वीट ने लोगों को असमंजस की स्थिति में भी डाल दिया. कुछ लोगों ने अकाउंट पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर 10वीं का रिजल्ट खंगालने की कोशिश की. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. इस पर उन लोगों ने जानकारी सही करने जैसे रिट्वीट भी किए.