राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में तेल की नकली फैक्ट्री का सीआईडी ने किया पर्दाफाश, दो हिरासत में - edible oil sell with fake brand names

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खाद्य तेल की नकली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. नामी कंपनियों से मिलते-जुलते नामों से नकली खाद्य तेल की पैकिंग करते दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

fake factory of oil busted in Bhilwa
खाद्य तेल की नकली फैक्ट्री का पर्दाफाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 8:33 PM IST

जयपुर. भीलवाड़ा जिले में खाद्य तेल की नकली फैक्ट्री का पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश कर बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीआईडी सीबी ने स्थानीय पुलिस और खाद्य विभाग के साथ भीलवाड़ा जिले के भीमगंज थाना इलाके के तिलक नगर में एसआर ट्रेडिंग कंपनी पर यह कार्रवाई कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. वे कई नामी कंपनियों से मिलते-जुलते नाम से खाद्य तेल की पैकिंग कर सप्लाई करते थे. फैक्ट्री में दबिश देकर 700 लीटर सरसों और सोयाबीन का तेल व अन्य सामग्री बरामद की गई है.

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बुधवार को बताया कि क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल गोपाल धाबाई और विजय सिंह को सूचना मिली थी कि भीमगंज थाना क्षेत्र में संचालित फैक्ट्री में खराब गुणवत्ता वाला खाद्य तेल प्रचलित कंपनियों के नाम से पैकिंग कर बेचा जा रहा है. इस पर एएसपी आशा राम चौधरी और इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में जानकारी की पुष्टि की गई. क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से फैक्ट्री पर छापा मारा.

पढ़ें:नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई नामी कंपनियों के खाली डिब्बे और रेपर बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

बिना लाइसेंस और ट्रेड मार्क के बेच रहे तेल: खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया. जहां से टीम ने 700 लीटर सोयाबीन व सरसों का तेल टिन, बोतलों व ड्रम से बरामद किया. मौके से 15 कंपनियों के रैपर व पैकिंग सामग्री, खाली बोतल, पॉम ऑयल, शीशियां, पैकिंग करने की मशीन भी जब्त की गई है. मौके से पुलिस ने भीमगंज के तिलक नगर निवासी हितेश काबरा और भीलवाड़ा के ही कोतवाली थाना इलाके के निवासी शैलेंद्र कुमार उर्फ शेरू कब्र को पकड़ा है. ये दोनों आरोपी 15 प्रचलित कंपनियों के मिलते-जुलते नामों से पैकिंग कर तेल बाजार में सप्लाई कर रहे थे. इसके साथ ही बिना लाइसेंस व ट्रेड मार्क के भी अशिक्षित वर्ग को खाद्य तेल बेच रहे थे.

पढ़ें:अलवरः कबाड़ की आड़ में बना रहे थे नकली सरसों का तेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

हिस्ट्रीशीटर है फर्म का मालिक: पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि फर्म का मालिक शैलेंद्र कुमार उर्फ शेरू काबरा है. वह भीमगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. वह अपने चचेरे भाई हितेश काबरा के साथ मिलकर उस के मकान के पड़ोस में गोदाम किराए पर लेकर लंबे समय से फैक्ट्री चला रहा था. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सैंपल लेकर तेल की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details