राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरियाणा से नकली नोट लाकर जयपुर में चलाते तीन गिरफ्तार, 7400 रुपये के Fake Currency बरामद - Rajasthan Hindi News

जयपुर पुलिस आयुक्तालय की टीम ने गुरुवार को नकली नोटों के तस्करों पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 7400 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं.

Three Arrested in Jaipur
हरियाणा से नकली नोट लाकर जयपुर में चलाते तीन गिरफ्तार

By

Published : Apr 20, 2023, 6:57 PM IST

जयपुर. हरियाणा के हिसार से नकली नोट लाकर राजधानी जयपुर और आसपास के इलाकों में चलाने के मामले में पुलिस ने नकली नोटों के तस्करों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने नकली नोट की तस्करी से जुड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 7400 रुपये के नकली नोट भी बरामद किए हैं. इनसे पूछताछ में अन्य कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि जयपुर में नकली नोटों की तस्करी करने और बाजार में नकली नोट चलाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जयपुर में नकली नोटों की तस्करी करने वालों की सक्रियता की जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक बनवारी लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस टीम से जुड़े कांस्टेबल अजय कुमार को मिली पुख्ता जानकारी पर कार्रवाई करते हुए CST ने रणधीर सिंह, कर्मवीर सिंह और अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 7400 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं. इनमें 500 रुपये के 14, 100 रुपये के दो और 200 रुपये का एक नोट शामिल है.

पढे़ं :Fake Currency Case: रिहायशी मकान से फेक करेंसी बरामद, 1 महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार की वारदातों के भी खुलासे की संभावना : पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए रणधीर सिंह, कर्मवीर सिंह और अशोक कुमार मूलतः झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं. कर्मवीर सिंह जयपुर के हसनपुरा में किराए के मकान में रहता है. ये हरियाणा के हिसार से जयपुर में चलाने के लिए नकली नोट लाते हैं. सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है. इनसे पूछताछ में नकली नोट की तस्करी के साथ ही अवैध हथियार और अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.

इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम : पुलिस निरीक्षक बनवारी लाल के नेतृत्व में एएसआई दीपक त्यागी, कांस्टेबल अजय कुमार, गिरधारी लाल, महेंद्र कुमार, भंवर लाल, भंवर सिंह, विकास कुमार, आवेश दुबे, चालक सतीश कुमार और तकनीकी शाखा के कांस्टेबल प्रेमप्रकाश और रामस्वरूप ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details