जयपुर.राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय स्टेट बैंक खाते में नकली नोट जमा करवाने का मामला सामने आया है. ग्राहक ने लाल कोठी टोंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक खाते में 200 रुपये के 7 कलर फोटो कॉपी नोट जमा करवा दिए. भारतीय स्टेट बैंक टोंक रोड शाखा प्रबंधक ने गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गोपाल नाम के कस्टमर ने स्टेट बैंक खाते में कुल 6500 रुपये जमा करवाए थे. जिनमें से 200 रुपये के 7 नोट कलर फोटो कॉपी के पाए गए.
गणना और छंटनी के समय हुआ खुलासाःगांधीनगर थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव के मुताबिक शाखा प्रबंधक की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि बैंक शाखा में ऑटोमेटिक डिपाजिट-विड्रोल मशीन लगी हुई है. 11 फरवरी को सुबह 10:41 बजे गोपाल नाम के कस्टमर ने 6500 रुपये जमा करवाए थे. जिसमें 200 रुपये के 7 नोट कलर फोटो कॉपी यानी नकली मशीन में जमा करवा दिए थे. 16 फरवरी को अधिकारी कर्मचारियों ने शाम के समय मशीन से केस प्राप्त किया, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. प्राप्त नोटों की गणना और छटनी के दौरान 200 रुपये के 7 नोट यानी 1400 रुपए नकली पाए गए हैं. यह जमा राशि 6500 रुपये के लेनदेन से संबंधित थी.