जयपुर. फाल्गुन का महीना शुरू होने के साथ ही छोटी काशी के लोगों को गोविंद देव जी मंदिर में होने वाले फागोत्सव का इंतजार रहता है. ये इंतजार बुधवार को रचना झांकी के साथ खत्म हुआ. गोविंद देव जी मंदिर में ठाकुर जी की प्राकृतिक गुलाल से सफेद सूती कपड़े पर रंगों को उकेरते हुए पोशाक धारण कराई गई.
करीब 200 वर्षों से लगातार हर वर्ष गोविंद देव जी मंदिर में फागोत्सव मनाया जाता रहा है. साल दर साल इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. गोविंद देव जी मंदिर में बुधवार को ठाकुर जी की रचना झांकी सजाकर फागोत्सव की शुरुआत हुई. राजभोग झांकी के बाद दोपहर 12:30 रचना झांकी के विशेष दर्शन हुए. इस दौरान ठाकुर जी, राधा रानी और सखियों को गुलाल में विशेष पोशाक धारण करवाई गई. वहीं मंदिर प्रांगण सुगंधित गुलाल से महक उठा.
पढ़ें:अनूठी होली ! बछड़े नंदू और डमरू के साथ मनाया फागोत्सव...दिया ये संदेश
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अंतिम समय में झांकी का समय 15 मिनट और बढ़ाते हुए 1:00 बजे तक किया गया. मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी के अनुसार रचना झांकी 26 फरवरी तक हर दिन सजाई जाएगी. इसमें भगवान कृष्ण की बाल लीलाएं खास होंगी. जिसे गुलाल और प्राकृतिक रंगों से सफेद सूती कपड़े पर उकेरा जाएगा. रचना झांकी को नियमित मंदिर के सेवक ही सजाएंगे.