राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बस्सी में फाग उत्सव कार्यक्रम की शुरूआत

जयपुर की बस्सी में बस्सी में नांदालाई स्थित हरी निवास कॉलोनी के गोविंद निवास में मोहल्ले के लोगों ने फाग उत्सव मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
बस्सी में फाग उत्सव कार्यक्रम की शुरूआत

By

Published : Mar 19, 2021, 4:39 PM IST

बस्सी (जयपुर). होली करीब आते ही हर किसी के मन में इस त्यौहार के प्रति उत्साहिता देखी जाती है. जहां, जगह-जगह फागोत्सव मनाने की धूम मची हुई होती है. इसी कड़ी में बस्सी कस्बा के नान्दोलाई स्थित हरी निवास कॉलोनी के गोविंद निवास में मोहल्ले के लोगों ने फाग उत्सव मनाया.

कार्यक्रम की शुरुआत मनभर देवी प्रजापत ने प्रभु के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की. जिसमें गायक कलाकारों ने रंग मत डाले रे सांवरिया, होली खेला पान गिरधर गोपाल से, आज बिरज में होली रे रसिया, फागण आयो फागनो रंगा दे रसिया की प्रस्तुति दी.

पढ़ें:जोधपुर: 4 लोगों के बैंक खातों में लगी सेंध, साइबर ठगों ने पेंशनधारियों को भी बनाया निशाना

जिसमें महिलाएं और पुरुष नाचने पर मजबूर हो गए. वहीं, श्रद्धालुओं ने नाच गान कर प्रभु का सामीप्य पाया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुलाल फूलों की होली खेली. कार्यक्रम के अंत में सुवालाल प्रजापत ने प्रभु की महा आरती उतारी. बाद में प्रभु को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया.

उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूडला में कोरोना वैक्सीन का लगाया गया टीका..

बस्सी क्षेत्र के भुड़ला उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम चरण में 60 वर्ष के बुजुर्ग महिला और पुरुषों ने कोरोना वेक्सीन का टीका लगवाया. इस मौके पर जीएनएम कृष्णा की ओर से वैक्सीन का टीका लगाया और करीब 30 मिनट तक टीके लगाने के बाद रेस्ट करने को कहा और जागरूक भी किया. इस दौरान आधार कार्ड मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details