राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत का बड़ा खुलासा...लीक हो रहे RU के पेपर, परीक्षा से पहले ही आपके मोबाइल पर - जयपुर

जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षा से पहले पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो रहे हैं. और सबसे पहले इसका खुलासा ईटीवी भारत ने किया है. व्हाट्सएप पर लीक हुए पेपर की पड़ताल की गई तो सोमवार को बीएससी सेकंड ईयर के फिजिक्स का पेपर लीक होना पाया गया.

राजस्थान यूनिवर्सिटी

By

Published : Mar 26, 2019, 5:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षा से पहलेपेपर व्हाट्सएप पर लीक हो रहे हैं. और सबसे पहले इसका खुलासा किया है ईटीवी भारत ने. व्हाट्सएप पर लीक हुए पेपर की पड़ताल की गई तो सोमवार को बीएससी सेकंड ईयर के फिजिक्स का पेपर लीक होना पाया गया. व्हाट्सएप के ग्रुप पर फिजिक्स का पेपर दोपहर 3 बजे से पहले लीक किया गया.

चार पन्नों का जो पेपर व्हाट्सएप पर लीक किया गया. वहीं पेपर 3 बजे शुरू हुई परीक्षा में देखने को मिला. व्हाट्सएप पर लीक किए गए पेपर पर पेपर कोड भी लिखा हुआ है. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यूनिवर्सिटी के ही किसी कर्मचारी द्वारा पेपर को व्हाट्सएप पर लीक किया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

यही नहीं जब कुछ छात्रों से इस संबंध में बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने अपनी पहचान गुप्त रखने को कहते हुए यह बताया कि फिजिक्स का जो पहला पेपर था वह 3 घंटे पहले ही व्हाट्सएप पर लीक कर दिया गया था. और हूबहू वहीं पेपर परीक्षा में आया. जिस व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर लीक किया जा रहा है. वह व्हाट्सएप ग्रुप यूनिवर्सिटी के ही कुछ छात्रों द्वारा बनाया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी का कोई ना कोई कर्मचारी पेपर लीक करने वाली गैंग के साथ मिला हुआ है. पेपर लीक होने की इस तरह की घटनाएं चिंता करने योग्य है क्योंकि यह साल भर पढ़ने वाले बच्चों की मेहनत पर कुठाराघात होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details