जयपुर. राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद की ओर से जयपुर में एक्सपोर्ट प्रमोशन कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार के आला अधिकारी शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान राज्य के निर्यात से जुड़े आंकड़े भी सामने रखे गए. इस दौरान बताया गया कि राज्य का निर्यात 52 हजार करोड़ से बढ़कर 72 हजार करोड़ तक पहुंच गया है. राज्य सरकार प्रदेश में निर्यात को बढ़ावा देने की बात कह रही है. निर्यात का आंकड़ा एक लाख करोड़ तक ले जाने की बात कही (Target of export from Rajasthan) है.
राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन राजीव अरोड़ा का कहना है कि वर्ष 2021-22 में राज्य का निर्यात 52 हजार करोड़ से बढ़कर 72 हजार करोड़ तक जा पहुंचा है. राज्य सरकार का इरादा इस आंकड़े को 1 लाख करोड़ तक ले जाने का है. उन्होंने कहा कि निर्यात के क्षेत्र में राजस्थान में स्वर्णिम काल चल रहा है. प्रदेश में कोई बंदरगाह नहीं होने के बावजूद यह उपलब्धि राज्य सरकार की औधोगिक नीतियों पर मुहर लगा रही है. इसके अलावा पिछले डेढ़ वर्षो में 9 हजार से अधिक निर्यातकों ने पंजीकरण करवाया है.