जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को अपना बजट पेश करेंगे. इस बजट से महिला उद्यमियों को भी खासी उम्मीद है. फोर्टी वुमन विंग ने गहलोत सरकार के बजट को जनहितैषी होने की उम्मीद जताई है. फोर्टी वुमन विंग ने बजट पर चर्चा करते हुए महिला उद्यमियों को आरक्षित दर पर जमीन उपलब्ध कराने, सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने सहित कई ऐसी उम्मीदें बिजनेस वुमन को इस बजट से है. इसके साथ महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद इस बजट से है.
सिंगल विंडो सिस्टम लागू हो:फोर्टी वुमन विंग की सचिव ललिता कुच्छल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के पक्षधर हैं. इस बजट में महिला उद्यमियों को उम्मीद है कि ये बजट भी हर बार की तरह जनहितैषी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने महिला उद्यमियों के सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने की बात कही. उन्होंने कहा कि कई बार महिलाएं सरकारी दफ्तर में चक्कर काटती रहती हैं, लेकिन उन्हें रेस्पॉन्स नहीं मिला. सिंगल विंडो सिस्टम से महिलाओं को स्वरोजगार में प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद महिलाओं का अपने स्टार्टअप की तरफ रुझान ज्यादा बढ़ा है.
रियायती दर पर मिले भूखंड:ललिता कुच्छल ने महिला उद्यमियों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की उम्मीद इस बजट से जताई है. ललिता ने कहा कि फोर्टी वुमन विंग की ओर से हस्तशिल्पियों को देश-विदेश के मार्केट से जोड़ने, प्रोफेशनल एजुकेशन को बढ़ावा, पर्यटन को उद्योगों की समस्याओं को दूर करने सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिए हैं. उम्मीद है कि सरकार उन पर कुछ घोषणा करेगी. ललिता ने कहा कि सरकार को महिला उद्यमियों को लोन में अतिरिक्त छूट का प्रावधान के साथ बजट में महिलाओं को औद्योगिक क्षेत्रों में रियायती दर पर भूखंड देने की मांग की.