जयपुर. रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए झांसी-वेरावल-झांसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. साथ ही भटिंडा-अनूपगढ़-भटिंडा और भटिंडा-सूरतगढ़-भटिंडा प्रतिदिन रेलसेवाओ का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए है.
कई ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है जिसके बाद अनुसार गाड़ी संख्या 04187 झांसी-वेरावल साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में पांच ट्रिप प्रत्येक बुधवार और गाड़ी संख्या 04188 वेरावल-झांसी स्पेशल की संचालन अवधि में 5 ट्रिप शुक्रवार को विस्तार किया गया है. इस गाड़ी में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी,8 दिव्तीय शयनयान, 7 साधारण श्रेणी डिब्बे और 2 गार्ड दी डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.
वहीं गाड़ी संख्या 04781 भटिंडा-अनूपगढ़ प्रतिदिन स्पेशल भटिंडा से सुबह 6.40 बजे रवाना होकर 11.55 बजे अनूपगढ़ पहुंचेगी. इसी के साथ ये रेलसेवा 31 दिसंबर तक 178 ट्रिप करेंगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 0472 अनूपगढ़ बठिंडा प्रतिदिन स्पेशल अनूपगढ़ से 12:30 बजे रवाना होकर 5:30 बजे बठिंडा पहुंचेगी. ये रेलसेवा भी 31 दिसंबर तक 179 ट्रिप करेंगी. इस गाड़ी में भी 1 दिव्तीय शयनयान, 7 साधारण श्रेणी और 2 सुरक्षाकर्मी डिब्बे सहित कुल 10 डिब्बे होंगे.
तो वही गाड़ी संख्या 04783 भटिंडा- सूरतगढ़ प्रतिदिन स्पेशल भटिंडा से शाम 7 बजे रवाना होकर रात 10 बजे सूरतगढ़ पहुंचेगी.जो कि 31 दिसंबर तक 179 ट्रिप पूरा करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 0474 सूरतगढ़ भटिंडा प्रतिदिन स्पेशल सूरतगढ़ से सुबह 6.20 बजे रवाना होकर 9.30 बजे भटिंडा पहुंचेगी जो कि 31 दिसंबर तक 178 ट्रिप पूरा करेंगी. इसमें भी 1 दिव्तीय शयनयान, 7 साधारण श्रेणी और 2 सुरक्षाकर्मी डिब्बे सहित कुल 10 डिब्बे होंगे.