राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार...यात्रियों को होगा फायदा - jaipur news

जयपुर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की समयावधि में विस्तार किया है. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने दी.

जोधपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार

By

Published : Jun 27, 2019, 10:53 PM IST

जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री भार को देखते हुए भगत की कोठी जोधपुर-बांद्रा टर्मिनल भगत की कोठी, द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा. यह स्पेशल रेल सेवा भीलड़ी, जालोर, समदड़ी से होकर संचालित होगी.

जोधपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार

स्पेशल रेल सेवा की समय अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि...

  • गाड़ी संख्या 04817 भगत की कोठी (जोधपुर) - बांद्रा टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 जुलाई से 31 जुलाई तक 9 ट्रिप भगत की कोठी से हर रविवार और बुधवार को 15:00 बजे रवाना होकर हर सोमवार और गुरुवार को 11:45 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 04818 बांद्रा टर्मिनल-भगत की कोठी जोधपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 4 जुलाई से 1 अगस्त तक 9 ट्रिप बांद्रा टर्मिनस से हर सोमवार और गुरुवार को 13:05 बजे रवाना होकर, हर मंगलवार और शुक्रवार को 8:20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
  • गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों के बढ़ते भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की समय अवधि में विस्तार करके यात्रियों को राहत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details