राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग को कांग्रेस की शिकायतें गंभीरता से लेनी चाहिए : अविनाश पांडे - कांग्रेस

कांग्रेस के मुताबिक नागौर, गंगानगर, करौली व दौसा सीटों पर सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यहां जानबूझकर गड़बड़ी हो रही है.

कांग्रेस नेता वॉर रुम में बैठकर प्रदेशभर में मतदान केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं

By

Published : May 6, 2019, 12:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस में बनाए गए और वॉर रूम में लगातार अन्य सीटों से शिकायतें आ रही हैं. शिकायतों की हालत यह है कि 10 बजे तक 232 शिकायतें पहुंच चुकी है. ज्यादातर शिकायतें ईवीएम के धीमा चलने की आ रही हैं. इसके साथ ही शिकायतों की मॉनिटरिंग खुद कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे कांग्रेस वॉर रूम में बैठकर कर रहे हैं. इनके साथ कैंपेन कमेटी के चैयरमेन रघु शर्मा भी मौजूद है. इस दौरान रघु शर्मा और अविनाश पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अगर हमें ईवीएम को लेकर कोई शिकायत है, तो चुनाव आयोग को यह शिकायत सुननी चाहिए.

कांग्रेस नेता वॉर रुम में बैठकर प्रदेशभर में मतदान केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं

वहीं प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि इस बार दूसरे चरण की सीटों पर जो मतदान हो रहा है. उनमें अब तक कांग्रेस को लीड मिल रही है. लेकिन जिन 4 सीटों पर कांग्रेस को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. उनमें दौसा, करौली, नागौर और गंगानगर की सीटें हैं. जहां से कांग्रेस ईवीएम के धीरे होने और चुनाव में गड़बड़ी की शिकायतें भी भेज रही है. हालांकि जिस तरीके से पहले चरण में शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें रिजेक्ट किया था. उसको लेकर अविनाश पांडे ने कहा कि हम जो शिकायतें चुनाव आयोग के पास भेज रहे हैं. उसको आयोग को गंभीरता से लेना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह शिकायतें राजस्थान के बाद दिल्ली चुनाव आयोग तक भी पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details