जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) के लव जिहाद ( Love Jihad in Rajathan ) शब्द को भाजपा की उपज बताने के बाद देश में एक बार फिर इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है. जहां भाजपा इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई है, तो वहीं कांग्रेस भी इस मामले में भाजपा पर धर्म की राजनीति करने के आरोप लगा रही है. राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Transport Minister Pratap Singh Khachariwas ) ने कहा कि भाजपा के पास फालतू के मुद्दों के अलावा कोई बात नहीं है. ना वह अपने वादों की बात करती है न ही बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दे उठाती है.
भाजपा केवल धर्म और जाति के नाम पर देश में टकराव करवाकर वोटों की फसल काटना चाहती है. कांग्रेस का एक मुद्दा है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई जो भी देश के नागरिक है, उनको रोजगार मिले, भाईचारा बना रहे, देश में विकास हो, लेकिन भाजपा इन मुद्दों की जगह लव जिहाद जैसे शब्द लेकर आ जाती है. जबकि लव जिहाद जैसा कोई शब्द ना किसी धर्म ग्रंथ में है, ना किसी डिक्शनरी में.
मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा को जिस तरीके से करारी हार मिली है, ऐसे में पंचायत चुनाव जीतने के लिए अब भाजपा लव जिहाद शब्द लेकर आ गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यक्तिगत स्वतंत्रता की बात की है जिसे भाजपा धर्म के मुद्दे के साथ जोड़ रही है. उन्होंने कहा कि देश में जबरन धर्म परिवर्तन कि कोई भी पैरवी नहीं करता है. कांग्रेस भी जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ है. अब भाजपा नया कानून लाने की बात कर रही है, जबकि कानून तो पहले से ही देश में मौजूद है कि कोई भी जबरन धर्मांतरण नहीं करवा सकता है.