राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृष्णा पूनिया की चुनौती के सवाल पर बोले राठौड़-ये नाली सुधरवाने या वार्ड पंच का चुनाव नहीं...Exclusive Interview - कृष्णा पूनिया

जयपुर ग्रामीण संसदीय सीट पर इस बार दो दिग्गज ओलंपिक खिलाड़ी आमने सामने हैं. हालांकि भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कृष्णा पूनिया से मिल रही चुनौती को चुनौती ही नहीं मानते.

राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ का इंटरव्यू

By

Published : Apr 7, 2019, 9:38 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 3:51 AM IST

जयपुर. प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में शुमार जयपुर ग्रामीण संसदीय सीट पर इस बार दो दिग्गज ओलंपिक खिलाड़ी आमने सामने हैं. भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का मुकाबला कांग्रेस की कृष्णा पूनिया से है.

क्लिक कर देखें राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ का इंटरव्यू

राठौड़ और पूनिया दोनों ही खेल जगत के बड़े नाम है जिन्होंने भारत के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं लेकिन अब राजनीति के मैदान में इन दोनों के बीच ही टक्कर है. हालांकि भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कृष्णा पूनिया से मिल रही चुनौती को चुनौती ही नहीं मानते.

यही कारण है कि ईटीवी भारत संवाददाता के कृष्णा पूनिया से जुड़े सवाल पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दो टूक जवाब देते हुए कहा की ये नाली सुधराने, गली मोहल्ले या वार्ड पंच का चुनाव नहीं है बल्कि देश की प्रगति का चुनाव है और 5 साल की सरकार का चुनाव है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में राठौड़ ने कृष्णा पूनिया को लेकर ये तंज कसा. राठौड़ के अनुसार देश में पिछले 5 साल में एक मजबूत सरकार जनता को मिली है और जनता इसे वापस दोहराएगी. राठौड़ से जब जयपुर ग्रामीण सीट पर जातिगत आधार पर मतदान की परंपरा से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बार जातिवाद का नहीं बल्कि देश प्रेम और राष्ट्रवाद का चुनाव है और मतदाता देश प्रेम और राष्ट्रवाद के आधार पर ही भाजपा सरकार को जिताएंगे.

राठौड़ से जब उनका नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने से जुड़ा सवाल पूछा गया कि क्या वह अपने संसदीय क्षेत्र में खुद के चुनाव प्रचार को छोड़कर अन्य सीट पर जा पाएंगे तो राठौड़ ने बेबाकी से कहा कि अब उन्होंने अपना जीवन देश और पार्टी के नाम कर दिया है, यदि पार्टी को आवश्यकता होगी तो वह कहीं पर भी जाकर प्रचार कर सकते हैं.

हालांकि इस दौरान राठौड़ ने यह भी कहा कि उनके क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता मजबूत है और संगठन भी काफी मजबूत है इसलिए उन्हें चिंता नहीं है. राजनीति से जुड़े कई सवालों पर राठौड़ ने बेबाक तरीके से जवाब दिया.

Last Updated : Apr 8, 2019, 3:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details