राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive : जनता को साथ लेकर और जनता के लिए काम करेंगे : डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव - जयपुर

राजस्थान की गहलोत सरकार ने आदेश जारी करते हुए आईपीएस डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव को राजस्थान पुलिस का नया मुखिया नियुक्त किया है. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों पर विचार रखे. इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें बताई.

राजस्थान के नवनियुक्त डीजीपी डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव

By

Published : Jun 30, 2019, 5:00 PM IST

जयपुर.राज्य सरकार ने शनिवार देर रात आदेश जारी कर आईपीएस डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव को राजस्थान पुलिस का नया मुखिया नियुक्त किया है. 30 जून को डीजीपी कपिल गर्ग के रिटायर होने के बाद से डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव राजस्थान के नए डीजीपी नियुक्त किए गए हैं. डीजीपी नियुक्त किए जाने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें जो 6 महीने का समय मिला है वह काम करने के लिए कम नहीं है.

राजस्थान के नवनियुक्त डीजीपी डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव

वहीं. चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि राजस्थान पुलिस के सामने चुनौतियां बहुत सारी हैं और कार्यभार संभालने के बाद वह उन चुनौतियों पर भी काम करेंगे. उसको लेकर प्राथमिकताएं बनाई जाएंगी. जब भूपेंद्र यादव से पूछा गया कि उन्हें सिर्फ 6 महीने मिले हैं और इस दौरान वह पुलिस के लिए क्या काम करना चाहेंगे तो उनका जवाब था कि 6 महीने लीडरशिप के हैं...ऑर्गनाइजेशन के लिए कोई समय सीमा नहीं होती. किसी भी ऑर्गेनाइजेशन को कोई एक व्यक्ति नहीं चला सकता, सभी लोग उसमें साथ मिलकर काम करते हैं और मैं भी सभी लोगों के साथ मिलकर राजस्थान पुलिस और राजस्थान की जनता के लिए काम करूंगा.

इसके साथ ही डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कपिल गर्ग द्वारा जो नवाचार शुरू किए गए हैं उन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा और साथ ही कुछ अन्य नवाचार भी उनके द्वारा किए जाएंगे. इसके साथ ही भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान पुलिस के सामने आर्थिक अपराध और साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती है जिस पर अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है. राज्य सरकार भी इसको लेकर काफी चिंतित है और जल्द ही इस ओर राजस्थान पुलिस की तरफ से भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही भूपेंद्र यादव ने कहा कि वो राजस्थान की जनता और राजस्थान की पुलिस को साथ लेकर चलेंगे. वहीं प्रदेश में शांति का माहौल बना रहे इसका पूरा प्रयास करेंगे.

नवनियुक्त डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव राजस्थान पुलिस के सामने मौजूद चुनौतियों से किस तरह से निपटने हैं और जनता व पुलिस के मध्य संवाद बढ़ाने के लिए किस तरह से नवाचार करते हैं यह देखने की बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details