जयपुर.लोकसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद अब सबकी नजरें परिणामों पर हैं. वहीं प्रदेश के चुनाव परिणाम भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी के लिए खासा महत्व रखते हैं, क्योंकि ये चुनाव परिणाम ही तय करेंगे कि सैनी बतौर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर कितने सफल रहे. हालांकि, सैनी का कहना है कि चुनाव परिणाम उनके लिए भी परीक्षा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर उन्होंने मेहनत और परिश्रम की पराकाष्ठा पार कर दी है.
राजस्थान में बनेगा रिकॉर्ड, पहली बार सत्तारूढ़ दल हारेगा 25 लोकसभा सीटें : सैनी - भाजपा
देश भर की निगाहें 23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव के परिणामों पर हैं. यह चुनाव परिणाम राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के लिए भी किसी परीक्षा से कम नहीं है.
ईटीवी भारत से बातचीत में सैनी ने कहा कि आगर जीत होती है तो ये जीत उनके कार्यकर्ताओं की होगी और कुछ कमजोरी रही तो जिम्मेदारी वे स्वयं लेंगे. वहीं, सैनी को राजस्थान की 25 सीटों पर इस बार नया इतिहास रचने का विश्वास है. सैनी का दावा है कि इस बार ऐसा पहली बार होगा जब राजस्थान में सत्तारूढ़ दल यानी कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं जाएगी. मदन लाल सैनी ने सियासी मुद्दों पर बेबाक तरीके से अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश की सबसे हॉट लोकसभा सीट जोधपुर पर भी भाजपा की जीत होगी.
उन्होंने कहा कि रामनवमी से जुड़े प्रकरण के कारण जोधपुर सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने पुत्र के चुनाव में की गई मेहनत पर पानी फिर गया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो ने भी इस काम में रही सही कसर पूरी कर दी. मदन लाल सैनी इस बात को स्वीकार करने से भी नहीं चूके कि प्रदेश में 2 से 3 सीटों पर भाजपा पिछले चुनाव की तुलना में इस बार अपेक्षाकृत कमजोर नजर आ रही है.