राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत के साथ कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की एक्सक्लूसिव बातचीत

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अब बीजेपी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जुटेंगे. इसके लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय से उनका प्रवास कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है. बैंसला दौसा, जयपुर ग्रामीण, चित्तौड़गढ़, अजमेर और टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे.

ईटीवी भारत के साथ कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की एक्सक्लूसिव बातचीत

By

Published : Apr 18, 2019, 5:15 AM IST

जयपुर. भाजपा में शामिल हुए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अब बीजेपी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जुटेंगे. इसके लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय से उनका प्रवास कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है. बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने पहले संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा से मुलाकात की और उसके बाद प्रवास कार्यक्रम का जिम्मा संभाल रहे वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत से मिले.

लखावत ने कर्नल बैंसला को गुर्जर बाहुल्य लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास के कार्यक्रम की जानकारी दी. और बातचीत के बाद उनके चुनावी दौरे भी तय कर दिए. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला दौसा, जयपुर ग्रामीण, चित्तौड़गढ़, अजमेर और टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार करेंगे. इसके अलावा कुछ और लोकसभा सीटों पर भी उन्हें भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए भेजा जा सकता है.

ईटीवी भारत के साथ कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की एक्सक्लूसिव बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बैंसला ने बताया की पार्टी उन्हें किसी भी क्षेत्र में प्रचार करने के लिए कहेगी तो वहां प्रचार के लिए जाएंगे. इस दौरान उनसे पुराने सहयोगी हिम्मत सिंह गुर्जर द्वारा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से उन्हें निष्कासित करने से जुड़ा सवाल पूछा गया. उन्होंने बड़े सधे हुए शब्दों में इसका जवाब दिया.

बैंसला ने कहा कि पिछले 10 सालों से मीडिया से सुनते आ रहे हैं कि संघर्ष समिति अलग-अलग नेताओं में बंट गई है. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. गुर्जर समाज एकजुट है. और संघर्ष समिति एक सामाजिक संगठन है. वहीं जब कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से सचिन पायलट से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वे उसे टाल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details