जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एकदिवसीय दौरे पर जयपुर आए. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए भारी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे.
मौजूद सदस्यों में मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा, बगरू पूर्व विधायक सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट से 10:10 मिनट पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान उनका कई दिग्गज भाजपा नेताओं ने जमकर स्वागत किया.