राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जयपुर - political news rajasthan

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए. जहां एयरपोर्ट पर भाजपा के कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं इस दौरान लोगों की खासी भीड़ भी नजर आई.

jaipur latest news, जयपुर न्यूज, jaipur news, राजस्थान राजनीतिक खबर

By

Published : Aug 19, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Aug 19, 2019, 4:35 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एकदिवसीय दौरे पर जयपुर आए. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए भारी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे.

मौजूद सदस्यों में मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा, बगरू पूर्व विधायक सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट से 10:10 मिनट पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान उनका कई दिग्गज भाजपा नेताओं ने जमकर स्वागत किया.

पढ़ें- जयपुर: नशे में वाहन ड्राइव करने वालों पर चलेगा ट्रैफिक पुलिस का डंडा

मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि भाजपा के पहले से ही 11 करोड़ सदस्य है. ऐसे में इस बार हमको 2 करोड़ सदस्य और जोड़ने थे. लेकिन भाजपा से 3.50 करोड़ सदस्य स्वत: ही जुड़ चुके है. राजस्थान में अच्छी मात्रा में भी सदस्य जोड़ना शुरु हो गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनाने के लिए काम नहीं करती. वह आमजन के हित के लिए हमेशा काम करती है.

Last Updated : Aug 19, 2019, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details