जयपुर. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदाताओं में EVM और VVPAT मशीनों के प्रति व अधिक जागरूकता लाने के लिए निर्वाचन विभाग 5 मार्च से व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगा. इसके तहत अलग-अलग दिन अलग-अलग वर्गों के सामने इसका प्रदर्शन किया जाएगा.
राजस्थान में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए EVM-VVPAT का प्रदर्शन, जानिए आप का नंबर किस डेट को है
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदाताओं में EVM और VVPAT मशीनों के प्रति व अधिक जागरूकता लाने के लिए निर्वाचन विभाग 5 मार्च से व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगा.
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में ईवीएम-वीवीपैट संबंधी जागरुकता बढ़ाई जानी आवश्यक है. डॉ. जोगाराम ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिवसवार निर्धारित लक्षित वर्ग को ईवीएम-वीवीपैट जागरुकता केंद्रों पर आमंत्रित कर, उन्हें ईवीएम-वीवीपैट की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया जाए.
कार्यक्रम के दौरान दिवसवार आने वाले वर्ग विशेष के मतदाताओं का डाटा बेस तैयार किया जाए. उसी दिन गूगल ड्राइव में निर्धारित फॉर्मेट में अपडेट करना सुनिश्चित किया जाए.
गौरतलब है कि पिछले दिनों निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने ईवीएम-वीवीपैट के प्रदर्शन और जागरुकता केन्द्रों की उपयोगिता को और अधिक लक्ष्य केन्द्रित बनाने एवं विभिन्न वर्गों को दिवसवार जागरुक करने पर जोर दिया था.
इस तारीख को आयोजित होगा जागरूकता कार्यक्रम
- 5 मार्च को मेडिकल फील्ड से जुड़े कर्मचारी- अधिकारी
- 6 मार्च को तकनीकी
- 7 मार्च को व्यापारी
- 8 मार्च को महिला
- 9 मार्च को किसान
- 11 मार्च को अध्यापक
- 12 मार्च को युवा वर्ग
- 13 मार्च को सरकारी कर्मचारी
- 14 मार्च को वरिष्ठ नागरिक और पेंशनर्स
- 15 को दिव्यांगजन
- 16 को श्रमजीवी और 18 मार्च को अधिवक्ताओं को ईवीएम-वीवीपैट के बारे में जानकारी दी जाएगी.