राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक व्‍हीकल चार्जिंग स्‍टेशन का शुभारम्भ - Rate of using EV Charging station at Airport

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब आप अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल भी चार्ज कर पाएंगे. दरअसल, एयरपोर्ट पर बुधवार को इलेक्ट्रिक व्‍हीकल चार्जिंग स्‍टेशन को आम जनता के इस्तेमाल के लिए शुरू किया गया (EV Charging station at Jaipur Airport) है. हालांकि यहां पर व्हीकल चार्ज करने के लिए आपको प्रति यूनिट बिजली चार्ज देना होगा.

EV Charging station at Jaipur Airport, charging bill will be at per unit electric expense
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक व्‍हीकल चार्जिंग स्‍टेशन का शुभारम्भ

By

Published : Dec 14, 2022, 7:20 PM IST

जयपुर.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को इलेक्ट्रिक व्‍हीकल चार्जिंग स्‍टेशन का शुभारम्भ किया (EV Charging station at Jaipur Airport) गया. जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड साइड में यात्रियों और पब्लिक के लिए पहला इलेक्ट्रिक व्‍हीकल चार्जिंग स्‍टेशन आरम्भ किया गया है. टर्मिनल 2 के निकास द्वार के पास स्थापित इस चार्जिंग स्‍टेशन को बुधवार से यात्रियों और पब्लिक के इस्तमाल के लिए शुरू कर दिया गया है.

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक व्‍हीकल चार्जिंग स्‍टेशन 24 घंटे में लगभग 50 वाहनों को चार्ज करने की क्षमता रखता है. इस चार्जिंग स्‍टेशन को यात्रियों और आम लोगों के इस्‍तेमाल के लिये उपलब्‍ध कराया गया है. प्राइवेट वाहनों से चार्जिंग स्‍टेशन के इस्तेमाल पर सिर्फ प्रति यूनिट चार्जिंग के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां सभी सुरक्षा मानकों और प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है.

पढ़ें:जयपुरः लाखों की लागत से बना इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कबाड़ में तब्दील, सामने आ रही ये बड़ी वजह

चार्जिंग स्‍टेशन में दो सीसीएस 2 टाइप गन चार्जर इंस्‍टॉल किये गये हैं. जो 30 KW और 20 KW क्षमता की हैं. यह सीसीएस 2 टाइप गन चार्जर देश में बनी सभी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को चार्ज करने में इस्तमाल हो सकती है. एयरपोर्ट प्रशासन जल्द ही एयर साइड ऑपरेशन्स के लिए भी एयर साइड पर दो नए इलेक्ट्रिक व्‍हीकल चार्जिंग स्‍टेशन स्थापित करेगा. संभावित यूजर्स को अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का ईवी ऐप डाउनलोड करना होगा, जो कि एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्‍ध है.

पढ़ें:इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन के लिए राज्य सरकार रियायती दर पर देगी जमीन

अपने ईवी को चार्ज करने के लिये टाइम, एनर्जी और मनी मोड का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. टाइम मोड में यूजर वह समय चुन सकता है, जब उसे व्‍हीकल को चार्ज करना हो, एनर्जी मोड में व्‍हीकल को कितने यूनिट चार्ज किया जाना है, चुना जा सकता है और अंतिम मोड में यह चुना जा सकता है कि चार्जिंग में कितने पैसे खर्च हों. इस ऐप पर वाहन चार्जिंग के लिए एडवांस बुकिंग भी करवाई जा सकती है. यहां फ्लीट कार्ड्स के लिए भी व्‍यवस्‍था की गई है, जिन्‍हें बड़े ऑपरेटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिये ले सकते हैं. धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाये जाने और ईवी के प्रसार के साथ सरकार भी इसके लिये कोशिशें कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details