जयपुर/हैदराबाद. मीडिया जगत में अपनी अनूठी पहचान रखने वाला रामोजी ग्रुप एक बार फिर नई क्रांति की तरफ अग्रसर है. यह चर्चित नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है...'वन नेशन वन थीम' के तहत बने ईटीवी भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म एप को देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने गुरुवार को बटन दबाकर और रामोजी ने तेलंगाना प्रदेश के न्यूज एप का बटन दबाकर लॉच किया.
'वन नेशन वन थीम'...Etv Bharat के डिजिटल प्लेटफॉर्म एप की शुरुआत, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने किया लॉच - etv
मीडिया जगत में अपनी अनूठी पहचान रखने वाला रामोजी ग्रुप एक बार फिर नई क्रांति की तरफ अग्रसर है. यह चर्चित नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है...'वन नेशन वन थीम' के तहत बने ईटीवी भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म एप को देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने गुरुवार को बटन दबाकर और रामोजी ने तेलंगाना प्रदेश के न्यूज एप का बटन दबाकर लॉच किया.
इसके साथ ही देश के हर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों के लोगों के लिए इस एप की शुरुआत की. 13 भाषाओं के साथ ईटीवी भारत राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली,गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, असम, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, तामिलनाड़ू, केरला और कर्नाटका में एक साथ लॉच किया. इसके साथ ही देश के 29 प्रदेशों के 725 जिलों में एक साथ इस डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म एप की शुरुआत की गई.
ईटीवी भारत आम लोगों की आवाज बुलंद करेगा...यहां रेगुलर बुलेटिन के साथ-साथ यहां विविधता भरा कंटेंट कभी भी देखा जा सकेगा. यह वो न्यूज प्लेटफॉर्म है जहां न्यूज के सारे अंगों को एक साथ लाया गया है...राजनीति शिक्षा, स्वस्थ्य प्रशासन, ग्रामीण और शहरी विकास, उद्योग फायनेंस, खेल, फिल्म और मनोरंजन के साथ-साथ समाज के विविन्न जरूरतों का ख्याल भी रखा गया है. भारत का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क ईटीवी भारत ना सिर्फ राष्ट्रीय, अंतर्रास्ट्रीय बल्कि आपके क्षेत्र और आस-पास की खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचाएगा.