जयपुर.शुक्रवार से जयपुर जिले में तेज बारिश का दौर जारी है. इस बीच बस्सी तहसील के फालियावास गांव में ईटीवी भारत की टीम पहुंची. जहां रतन गंगा नाम की बरसाती नदी पर बना बांध बारिश के बाद ढह गया. इस बांध में कई जगह रिसाव होने के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे बाद बांध में रिसाव शुरू हो गया. लेकिन खबर देने के बावजूद भी प्रशासन मौके पर मौके पर नहीं पहुंचा.
जिसके चलते बांध का पानी तेज बहाव के साथ बाहर निकलने लगा और आस-पास के इलाकों में फसल को बर्बाद कर दिया. ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो बांध के दूसरे छोर पर रिसाव रोकने के लिए ग्रामीणों की मदद से स्थानीय प्रशासन के अधिकारी नजर आए. इनका आरोप था कि संसाधनों की कमी के कारण बांध का रिसाव और बढ़ गया. जिस पर पानी बहने लगा और खेतों तक पहुंच गया. सरपंच पति बलवीर सिंह से जब हमने बात की उनका कहना था एसडीएम को वक्त पर सूचना दी गई थी, लेकिन लगभग 12 घंटे बाद वह मौके पर पहुंचे वहीं स्थानीय लोग भी प्रशासन के रुख से नाराज दिखे.
पढ़ें:कोटा में पार्वती नदी में उफान आने से खातौली-श्योपुर मार्ग पर यातायात ठप, देखें VIDEO