जयपुर.हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर का जयपुर राइट्स ने स्वागत किया है. शहर की छात्राओं की माने तो रेप के आरोपियों को कठोर सजा देने के प्रावधान तय होने चाहिए जिस से इस तरह के जघन्य अपराधों को करने से पहले कोई भी सौ बार सोचे. हैदराबाद में रेप आरोपियों के एनकाउंटर के बाद ईटीवी भारत ने शहर की युवतियों और कॉलेज छात्रों से उनकी राय जानी.
हैदराबाद में महिला डॉक्टर का गैंगरेप कर उसकी हत्या करने वाले चारों आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. गैंगरेप के 4 आरोपियों को पुलिस मौका-ए-वारदात पर क्राइम सीन क्रिएट करने के लिए ले कर गई थी. इसी दौरान कोहरे का फायदा उठा कर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों का मौके पर ही एनकाउंटर कर दिया. एनकाउंटर के बाद अपराधियों में खौफ पैदा होगा.
यह भी पढ़ें : हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल
इस पर ईटीवी भारत ने जयपुर में युवतियों से उनके विचार जाने. पूरे मामले को लेकर छात्राओं ने कहा कि ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. केवल एनकाउंटर करना ही काफी नहीं है. उन्होने ये भी कहा की इन अपराधों के लिए सख्त कानून बनना चाहिए ताकि इस तरह का अपराध करने की किसी में हिम्मत नहीं हो. सजा ऐसी हो जिसको सुनकर ही अपराधियों की रूह कांप जाए. ट्रैफिक नियमों को लेकर जिस तरह से पुलिस सख्ती से कानून बनाकर कार्रवाई कर रही है, उसी तरह से ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानून बनना चाहिए जिससे अपराधियों में डर बन सके.
छात्राओं का कहना है कि एनकाउंटर से कहीं ना कहीं अपराधियों में डर बनेगा. जिस तरह से ब्राजील, सऊदी अरब जैसे दूसरे अन्य देशों में अपराधियों के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं उसी तरह से भारत में भी कानून बनने चाहिए जिस से अपराधी ऐसे अपराध करने की हिम्मत भी ना कर सके. ऐसे अपराधियों को पब्लिक के बीच में और जल्द से जल्द सख्त सजा मिलनी चाहिए. ऐसा करने से अपराधी महिलाओं की तरफ गलत नजर से देखने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे.