जयपुर. राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने शनिवार को गैंग के मुख्य सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन और दर्जनों सिम बरामद की है. पुलिस ने आरोपी मुख्य सरगना जितेंद्र यादव उर्फ जीतू, दीपक, अनिल यादव, अजय मीणा और मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक 21 सितंबर, 2023 को गुजरात से एमबीबीएस का एडमिशन करवाने आए व्यक्ति जवाहर सर्किल के पास स्थित एक होटल बुक कर रहे थे. एक व्यक्ति गाड़ी को पार्किंग कर रहा था. इस दौरान दो गाड़ियों में कुछ युवक आए और परिवादी से होटल बुक करने के बारे में पूछताछ करने लगे. दूसरी गाड़ी से अन्य तीन व्यक्ति उतर कर आए और परिवादी के साथ मारपीट करने लगे. परिवादी के साथ मारपीट कर करीब 20-25000 की नगदी, एक सोने की चेन, सोने का ब्रेसलेट लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की है.
पढ़ें:एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर शहर में एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध करवाने के बहाने आधी रात को ग्राहकों को सुनसान जगह पर बुलाकर मारपीट करके लूटपाट करने की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में मुख्य सरगना जितेंद्र यादव उर्फ जीतू, दीपक, अनिल यादव, अजय मीणा और मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल आरोपी धर्मराज चौधरी और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पढ़ें:जयपुर: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाली गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी
आरोपी वेबसाइट के माध्यम से एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध करवाने के बहाने आधी रात को ग्राहकों को सुनसान जगह पर बुलाकर मारपीट कर लूटपाट करते थे. लूटपाट की घटनाओं से समाज के लोगों में भय फैलाया जा रहा था. आरोपियों ने पिछले दिनों दर्जनों लोगों से लूटपाट और छीनाझपटी की वारदातें करना कबूल किया है. मुख्य सरगना जितेंद्र उर्फ जीतू यादव की ओर से एक्सपोर्ट सर्विस की वेबसाइट संचालित की जा रही थी. आरोपी के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, लूट, मारपीट के प्रकरण दर्ज है.