चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू में बुधवार को तेज बारिश हुई थी, जिसके बाद ढाणी पूरा जलमग्न हो गया. पानी की निकासी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि दो-तीन दिनों से ढाणी के चारों ओर करीब 3 फीट पानी जमा है.
चाकसू में बारिश के बाद पूरा ढाणी जलमग्न आपदा प्रबंधन के नाम पर लाखों का बजट पास होने के बाद ही पानी की निकासी को लेकर धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं होना आमजन के लिए परेशानी का कारण बन रही है. पानी में घिरे मकान किसी हादसे का कारण बन सकते हैं. मकान के चारों ओर पानी भरे होने के कारण मकान गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है.
पढ़ें-भारी बारिश से ढही मकान की दीवार, मलबे में दबने से महिला और बालिका की मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की निकासी को लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है. उनका कहना है कि अधिकारियों ने केवल मौक-मुआयना कर अपना पल्ला झाड़ लिया. लोगों का कहना है कि पानी जमा होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है.
ट्रेन की टक्कर से 5 गायों की मौत ट्रेन की टक्कर से 5 गायों की मौत, 3 घायल
जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन पर रविवार सुबह चन्नानी गांव और चाकसू के बीच ट्रेन की टक्कर से 5 गायों की मौत हो गई. हादसे में 3 गाय गंभीर रुप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार जयपुर से सवाई माधोपुर जाने वाली एक सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गई. वहीं, घटना के बाद अब तक किसी ने कोई सुध नहीं ली है.