राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम से पूरे जिले पर नजर - जयपुर अयोध्या मामला न्यूज

जयपुर जिला प्रशासन शनिवार को पूरी तरह से मुस्तैद है. सभी इलाकों में पुलिस फोर्स भी लगा दी गई है, जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बुला लिया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरे शहर में सीसीटीवी के जरिए नजर रखे हुए हैं.

Control Room Jaipur, कंट्रोल रूम जयपुर

By

Published : Nov 9, 2019, 3:02 PM IST

जयपुर.अयोध्या मामले के चलते जयपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सभी इलाकों में पुलिस फोर्स भी लगा दी गई है, जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बुला लिया गया है.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम से रखी जा रही है पूरे जिले पर नजर

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरे शहर में सीसीटीवी के जरिए नजर रखे हुए हैं कोई भी अनहोनी की घटना होती है. तो, कंट्रोल रूम में कर्मचारी संबंधित अधिकारी को फोन कर घटना की सूचना देंगे और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया जाएगा.

पढ़ें- शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर नागौर में 2 हजार जवान मुस्तैद, निकाला फ्लैग मार्च

जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम से पूरे जयपुर जिले में निगरानी रखी जा रही है. वहीं अयोध्या मामले पर अजमेर संभाग में हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है. इस दौरान इंटरनेट भी बंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details