विराटनगर (जयपुर). राजधानी जयपुर के विराटनगर में रिटायर्ड फौजी की शव यात्रा के अटकने का मामला सामने आया है. ये स्थिति श्मशान घाट के रास्ते में अतिक्रमण के कारण पैदा हुई. पावटा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत टोरडा गुजरान के वार्ड 3 में स्थित जोहड़ की भूमि में रूडी व कचरा डालकर श्मशान में जाने का रास्ता रुके होने पर यह विवाद उत्पन्न हुआ. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए कोटपुतली वृत अधिकारी संध्या यादव व प्रागपुरा थाना प्रभारी हवा सिंह यादव मय पुलिस जाप्ता मौके पर पंहुचे. पुलिस और प्रशासन ने आपसी समझाइस करा कर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत टोरडा गुजरान के वार्ड 3 निवासी आर्मी से रिटायर्ड चंद्रभान मुलोदिया का बीमारी के चलते निधन हो गया. निधन के बाद उनकी चार बेटियों सहित परिजन व समाज के लोग उनकी शव यात्रा लेकर (Encroachment on the way of Cremation Ground in Jaipur) अंतिम संस्कार करने श्मशान जा रहे थे. जहां गांव के की कुछ लोगों ने श्मशान जाने के रास्ते में अतिक्रमण, रूडी, कचरा और पत्थर डाल कर रास्ता बंद कर दिया. रास्ता बंद देख मृतक के परिजन व समाज के लोग शव को रास्ते में ही रख विरोध करने लगे.