जयपुर. जिले के विश्वकर्मा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को एक बदमाश फायरिंग कर दूसरे बदमाश की गाड़ी लूट ले गया. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. साथ ही कार्रवाई के दौरान दाऊद इब्राहिम पर लिखी हुई डोंगरी से दुबई तक' नामक किताब बरामद की है.
दरअसल, हरमाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार खराब हो जाने पर विश्वकर्मा थाना इलाके के बदमाश उज्जवल के घर जाकर उसकी कार मांगी. उज्जवल ने कार देने से मना कर दिया तो शंकर गुर्जर ने उस पर फायरिंग कर उसकी कार लूटी ली. फिर मौके से अपने साथियों के साथ भाग निकला. जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर की बीएमडब्ल्यू कार को जब्त किया तो उसमें से डॉन दाऊद इब्राहिम पर लिखी हुई एक किताब भी बरामद हुई है.