राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में दो बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग के बाद कार लूट कर भाग निकला शंकर गुर्जर

राजधानी में शुक्रवार देर रात दो बदमाशों की आपसी मुठभेड़ का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शंकर गुर्जर नाम का बदमाश फायरिंग कर एक अन्य बदमाश की गाड़ी लूट ले गया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी से दाऊद इब्राहिम पर लिखी हुई डोंगरी से दुबई तक' नामक किताब बरामद की.

encounter of two miscreants, जयपुर में मुठभेड़

By

Published : Sep 7, 2019, 3:12 PM IST

जयपुर. जिले के विश्वकर्मा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को एक बदमाश फायरिंग कर दूसरे बदमाश की गाड़ी लूट ले गया. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. साथ ही कार्रवाई के दौरान दाऊद इब्राहिम पर लिखी हुई डोंगरी से दुबई तक' नामक किताब बरामद की है.

जयपुर में हुई बदमाशों की मुठभेड़

दरअसल, हरमाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार खराब हो जाने पर विश्वकर्मा थाना इलाके के बदमाश उज्जवल के घर जाकर उसकी कार मांगी. उज्जवल ने कार देने से मना कर दिया तो शंकर गुर्जर ने उस पर फायरिंग कर उसकी कार लूटी ली. फिर मौके से अपने साथियों के साथ भाग निकला. जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर की बीएमडब्ल्यू कार को जब्त किया तो उसमें से डॉन दाऊद इब्राहिम पर लिखी हुई एक किताब भी बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें: जैसलमेर: जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश शंकर गुर्जर अपने साथियों के साथ मिलकर इस किताब को पढ़ा करता है और साथ ही दाऊद इब्राहिम से काफी प्रेरित है. वहीं कार लूट कर ले जाने के बाद गुर्जर और उसके साथी ने कार को एक सूनसान जगह खड़ा किया. जिसके बाद वहां से अन्य व्यक्ति की कार को लूटकर वहां से भाग निकले. फिलहाल, पुलिस की टीमें रात से ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details