जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सूचना सहायक भर्ती 2023 की विज्ञप्ति जारी की गई है. राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के तहत 2730 पदों पर (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2415 और अनुसूचित क्षेत्र के 315) भर्ती की जाएगी. इसमें राज्य के 294 उपखंड कार्यालयों में प्रत्येक के लिए एक सूचना सहायक और एक कनिष्ठ सहायक की नियुक्ति की जाएगी. परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित है. 2730 पदों पर होने वाली सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को 26 हजार 300 रुपए का वेतनमान मिलेगा.
कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान सूचना सहायक भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 27 जनवरी से 25 फरवरी के बीच अपना आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. शैक्षणिक योग्यता की अगर बात की जाए तो अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा हिंदी और इंग्लिश दोनों में 20 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति होनी चाहिए. भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु में रिजर्वेशन आरक्षित वर्ग के आधार पर किया जाएगा. उधर, सूचना सहायक भर्ती में ओबीसी वर्ग को 21% आरक्षण के अनुसार सीटें नहीं दी गई हैं. ऐसे में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव ने इसे संविधान का उल्लंघन बताते हुए ओबीसी के युवाओं के साथ धोखा बताया और 21% आरक्षण के अनुसार ओबीसी के युवाओं को सीटे नहीं देने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी.