जयपुर.सरकारी बैंकों का निजीकरण किया गया तो कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे. ये कहना है ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव सीएच वेंकटचलम का. शनिवार को जयपुर के महावीर स्कूल सभागार में 32वें प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार को ये चेतावनी दी. इस दौरान उन्होंने बैंकों में रिक्त पड़े दो लाख पदों की जानकारी देते हुए इन पर नई भर्तियों की भी मांग की.
प्रदेश के सभी व्यवसायिक बैंक, सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक और निजी बैंकों के 700 प्रतिनिधि शनिवार को एक जाजम पर एकत्रित हुए. मौका था 32वें प्रांतीय अधिवेशन का. जिसका उद्घाटन ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने किया. इस दौरान मंच से सीएच वेंकटचलम ने कहा कि बैंकों में काम बढ़ता जा रहा है और स्टाफ कम होते जा रहे हैं. बैंकों को मर्ज करने के कारण शाखाएं बंद होती जा रही है और सरकार बैंकों के निजीकरण पर आमादा है. जिसके विरोध में 13, 14, 15 मई को मुंबई में हड़ताल की जाएगी. उन्होंने राजस्थान के बैंक एंप्लॉइज से भी इस आंदोलन में शरीक होने का आह्वान किया.