जयपुर:सालों से मांगे पूरी न होने से नाराज जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों (protest against gehlot government) ने बुधवार को प्रांतीय नल मजदूर यूनियन के बैनर तले राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल हुए श्रमिकों ने राज्य सरकार के रवैए पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि दीपावली से पहले उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं करती है तो फिर वो आगे आंदोलन को मजबूर होंगे. बता दें कि प्रांतीय नल मजदूर यूनियन (इंटक) के बैनर तले बुधवार को प्रदेशभर के सैकड़ों कर्मचारी जल भवन के पास (Jaipur Jal Bhawan) एकत्रित हुए. इस दौरान अपनी लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. प्रदर्शन में शामिल हुए कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की घोषणा के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी मांगों के बीच रोड़ा बने हुए हैं. जिसके कारण उनकी मांगें पूरी नहीं हो पा रही हैं.
हालांकि, इस संबंध में कई बार अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें मौजूदा समस्या से अवगत कराया गया है. बावजूद इसके हाल वही ढाक के तीन पात वाली बनी है. प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शमीम कुरैशी ने बताया कि जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारी सालों से अपनी वाजिब मांगों से वंचित हैं. इन कर्मचारियों को नौकरी करते 35 से 40 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है. ऐसे कर्मचारी बेलदार के पद पर ही काम करने को मजबूर हैं. साथ ही बेलदार के पद से ही रिटायर हो रहे हैं.