राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: सरकारी विभागों के कर्मचारी सीख रहे कोरोना से बचाव के तरीके, बनेंगे मास्टर ट्रेनर

राजधानी जयपुर में अब अलग-अलग सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के तरीके सीखाकर उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाया जा रहा है. जो कर्मचारी प्रशिक्षण ले रहे हैं, वो अपने विभाग के साथी कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके सिखाएंगे.

सरकारी विभागों के कर्मचारी, Jaipur News
जयपुर में सरकारी कर्मचारी सीख रहे कोरोना से बचाव के तरीके

By

Published : Jul 14, 2020, 2:04 AM IST

जयपुर.अलग-अलग सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के तरीके सीखाकर उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाने का काम सोमवार से शुरू हो गया है. राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क में चल रही प्रदर्शनी में सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया. ये कर्मचारी खुद मास्टर ट्रेनर बनकर अपने विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके सिखाएंगे.

पढ़ें:बीकानेर में सोमवार को सामने आए 53 कोरोना मरीज, 946 पर पहुंचा आंकड़ा

गौरतलब है कि एक जुलाई को जिला स्तरीय कोविड-19 जन जागरूकता प्रदर्शनी महारानी स्कूल में शुरू हुई थी. ये प्रदर्शनी 31 जुलाई तक चलेगी. सोमवार को प्रदर्शनी के दौरान नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्मिकों ने प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया और कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय के तरीके सीखे. साथ ही कोरोना के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली. जिन कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया है, वो सभी अपने विभाग के साथी कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देंगे. यह प्रशिक्षण एसएमएस अस्पताल के स्किल लैब के इंचार्ज राजकुमार राजपाल औ राधेलाल शर्मा ने दिया है.

पढ़ें:Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

बता दें कि प्रदर्शनी के दौरान जिले के 36 से अधिक सरकारी विभागों के 180 कार्मिकों को कोरोना से बचाव के उपायों एवं सावधानियों के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी. ये प्रशिक्षण 2 सत्रों में आयोजित किया जा रहा है. प्रथम सत्र सुबह 10 से 11 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details