जयपुर.चुनाव कार्यों में लगे कार्मिकों को गुरुवार को बदबूदार खाना दिया गया, जिसे खाने के बाद रिटर्निंग अधिकारी चाकसू कार्यालय के दो कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद कर्मचारियों ने खाने के पैकेट लेने से इनकार दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने जिला रसद अधिकारी प्रथम शशि शेखर को नोटिस थमा दिया. दरअसल, जयपुर में भवानी निकेतन कॉलेज, राजस्थान कॉलेज, जामिया मिलिया इस्लामिया में ईवीएम और वीवीपैट की कमिशनिंग का काम चल रहा है. इस काम में सैकड़ों कर्मचारी लगे हैं. इन सभी कर्मचारियों को पैक्ड खाना दिया जाता है. प्रतिदिन चुनाव कार्यों में लगे करीब तीन हजार कर्मचारियों को खाना दिया जा रहा है.
वहीं, चुनाव कार्यों में लगे इन हजारों कर्मचारियों को खाना देने के लिए एक फर्म को टेंडर दिया गया है. वहीं, गुरुवार को कई जगह फूड पैकेट देरी से पहुंचे और उनमें बदबूदार खाना मिला. बदबूदार खाना मिलने से नाराज कर्मचारियों ने कई जगह काम बंद कर दिया और इसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारियों से की. साथ ही बदबूदार खाना खाने से रिटर्निंग अधिकारी चाकसू कार्यालय में कार्यरत दो कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई. इसकी सूचना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गई. उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने इसे गंभीरता से लिया. उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला रसद अधिकारी प्रथम शशि शेखर को नोटिस थमा दिया.