राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली: बिजली चोरी रोकने गए कर्मचारियों के साथ मारपीट, दफ्तर में धरने पर बैठे सहकर्मी - पंचायत समिति सभागार

जयपुर के कोटपूतली में बिजली कर्मचारियों से मारपीट की मामला अब तूल पकड़ लिया है. विभाग के सभी कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब तक मामले में पूरी कार्रवाई नहीं होती तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.

jaipur news, जयपुर समाचार
कर्मचारियों के साथ मारपीट को लेकर धरने पर बैठे सहकर्मी

By

Published : Jun 27, 2020, 10:24 PM IST

कोटपूतली (जयपुर).जिले के कोटपूतली में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर अब सारे कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर काम छोड़कर दफ्तर में ही धरने पर बैठ गए हैं. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया, लेकिन कर्मचारी पूरी कार्रवाई होने तक धरने पर ही बैठे रहने की बात कह रहे है.

कर्मचारियों के साथ मारपीट को लेकर धरने पर बैठे सहकर्मी

इस मामले को पंचायत समिति सभागार में बैठक के दौरान एक्सईएन विक्रम यादव ने राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के सामने भी उठाया. तब डीएसपी दिनेश यादव ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही. इसके बावजूद बिजली विभाग के सारे कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे और कार्रवाई होने तक न उठने का एलान कर दिया.

पढ़ें-गहलोत के मंत्री ने जयपुराइट्स से की चीनी सामान ना खरीदने की अपील

दरअसल, शुक्रवार को केशवाना इंडस्ट्रीयल एरिया में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची टीम के साथ मारपीट की गई थी. इस दौरान निरंजन कुमार नाम के एक कर्मचारी को कमरे में बंदकर पीटने का आरोप लगाया था जबकि एईएन सुरेश गर्ग ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलने में सफल रहे थे.

इस संबंध में डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि पनियाला थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट के सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार करना कानूनन अपराध है. अगर किसी को शिकायत है तो वो उचित तरीके से इसके निवारण की कोशिश कर सकता है. लेकिन मारपीट समस्या का हल नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details