जयपुर.प्रशानिक सुधार विभाग की तरफ से औचक निरीक्षण अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. आज विभाग की टीम ने 317 रजिस्टर जब्त किए हैं. इन सभी रजिस्टर की जांच की जा रही है.
प्रशासनिक सुधार विभाग का औचक निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगा कि आज दूसरे दिन भी कितने कर्मचारी और अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं आए हैं. जो प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है, उसमें यह बात सामने आई कि आज दूसरे दिन भी करीब 70 फीसदी कर्मचारी और अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे.
पढे़ं- प्रदेश कांग्रेस के अधिवेशन में तय समय तक नहीं पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता
विभाग के सहायक सचिव अनिल चतुर्वेदी ने बताया ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेट्री आर वेंकटेश्वरण के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. उच्च अधिकारी से मिले निर्देश के अनुसार दूसरे दिन भी सात टीमों के जरिए 21 सदस्य दल ने सभी विभागों के रजिस्टर जब्त किए. जांच के बाद साफ हो पाएगा मंगलवार को कितने कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित रहे.