राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : दूसरे दिन भी सचिवालय में समय पर नहीं पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी

दफ्तर लेट आने वाले कर्मचारी और अधिकारी शायद अपनी आदत को नहीं सुधारना चाहते हैं. शायद यही वजह रही कि प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से सचिवालय में औचक निरीक्षण अभियान के दूसरे दिन भी निरीक्षण का दौर जारी रखा गया. हालांकि मंगलवार को भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित मिले.

जयपुर खबर, जयपुर प्रशासनिक विभाग खबर, jaipur news, jaipur administration department news, प्रशानिक सुधार विभाग जयपुर

By

Published : Oct 1, 2019, 12:54 PM IST

जयपुर.प्रशानिक सुधार विभाग की तरफ से औचक निरीक्षण अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. आज विभाग की टीम ने 317 रजिस्टर जब्त किए हैं. इन सभी रजिस्टर की जांच की जा रही है.

प्रशासनिक सुधार विभाग का औचक निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी

जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगा कि आज दूसरे दिन भी कितने कर्मचारी और अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं आए हैं. जो प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है, उसमें यह बात सामने आई कि आज दूसरे दिन भी करीब 70 फीसदी कर्मचारी और अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे.

पढे़ं- प्रदेश कांग्रेस के अधिवेशन में तय समय तक नहीं पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता

विभाग के सहायक सचिव अनिल चतुर्वेदी ने बताया ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेट्री आर वेंकटेश्वरण के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. उच्च अधिकारी से मिले निर्देश के अनुसार दूसरे दिन भी सात टीमों के जरिए 21 सदस्य दल ने सभी विभागों के रजिस्टर जब्त किए. जांच के बाद साफ हो पाएगा मंगलवार को कितने कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details